राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। दीपावली पर्व से पूर्व शहर के सभी वार्डों में पर्याप्त रौशनी एवं कई क्षेत्रों में व्याप्त अंधेरा को ध्यान में रखकर लगभग 600 नई एलईडी लाईट लगाई गई है। इस प्रकार नगर निगम नागरिकों को उनकी सुरक्षा व वार्डों में पर्याप्त रोशनी को दृष्टिगत रख दीपवली पर्व पर रोशनी का उपहार दे रही है।
महापौर मधुसूदन यादव एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा की पहल पर दीपावली में वार्डों में पर्याप्त रोशनी को ध्यान में रख वार्डों की खराब लाईटे एवं नगर निगम सीमाक्षेत्र के अंधेरा क्षेत्र जहॉ पर लाईट नहीं लगी थी, इसके अलावा दुर्घटनजन्य क्षेत्र में लाईट लगाने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 51 वार्डों में लगभग 500 नई लाईट आवश्यकतानुसार 45 एवं 60 वॉट के एलईडी लाईट लगाई गई है। साथ ही जीई रोड़ में लगाने की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार लगभग 600 नई लाईटे लगाई गई है तथा 675 खराब लाईटे मरम्मत की गई है, शेष लाईटे मरम्मत भी की जा रही है।
महापौर श्री यादव एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि शहर के वार्डों के विद्युत खम्बों में वार्डवासियों के लिए आवश्यकता अनुसार लाईट लगाई जाती है, समय समय पर उसे मरम्मत भी किया जाता है। महापौर की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा महापौर एवं पार्षद निधि की 25 प्रतिशत राशि से लाईट खरीदने की अनुमति मिल चुकी है। जिसके आधार पर पार्षदों से मांग प्राप्त हो रही है। मांग अनुसार अतिशीध्र लाईट लगाने की कार्रवाई की जाएगी।


