राजनांदगांव

दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगीत और नृत्य का आयोजन
17-Oct-2025 6:12 PM
दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगीत और नृत्य का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर।
युगांतर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगीत और नृत्य की अन्तर्विद्यालयीन प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन का समापन डॉ. लवली शर्मा वाइस चांसलर इंदिरा कला और संगीत विश्वविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

इस अवसर डॉ. लवली शर्मा ने कहा कि युगांतर द्वारा कला को सम्मानित करने का प्रयास सराहनीय है। युगांतर कला संगम जैसे वृहद आयोजन के जरिये बहुमुखी प्रतिभा को एक साथ एक मंच में लाने की कोशिश काबिले तारीफ  है।
युगांतर प्रबंधन कला की कितनी समझ रखता है, वह इस बात का परिचायक है कि वह अपने संगीत और नृत्य के प्रतिभावान शिक्षकों का सदा आदर-सम्मान करता है। कला का उचित समझ रखने वालों की जिंदगी बदल जाती है। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रबंधन और प्राचार्य सहित संगीत और नृत्य विभाग को बधाई दी।

दो दिवसीय आयोजन में राज्यभर की 25 स्कूलों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने प्रभारी शिक्षकों के साथ भाग लिया और विविध वर्गों में अपनी संगीत और नृत्य कला का प्रदर्शन करते अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनमें शिव शक्ति स्कूल बिलासपुर, नारायणा स्कूल दुर्ग, केपीएस नेहरू नगर भिलाई, शकुन्तला विद्यालय भिलाई, जेएलएम गायत्री, संस्कार सिटी इन्टरनेशनल स्कूल, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल, नीरज पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूल भी शामिल रहे, जब सुर, ताल, पदचाप की युति हुई, तब सारा विद्यालय परिसर विशाल महोत्सव के रंग में रंग गया, जहां विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य लकड़ी की काठी काठी में घोड़ा में बच्चों की सुंदर बाल-लीला के दर्शन कराए। उन्होंने सामूहिक नृत्य छत्तीसगढ़ महतारी में राज्य की मनमोहक सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।

समापन समारोह की शुरूआत संगीत शिक्षक टी विशाल के स्वागत भाषण से हुई। विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि युगांतर के इस आयोजन में इंदिरा संगीत और नृत्य विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. लवली शर्मा का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना ही हमें उमंगित करता है। उन्होंने मुख्य अतिथि डॉ. लवली शर्मा और प्रतियोगिता में शामिल सभी स्कूलों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य अतिथि के करकमलों सभी स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। यही नहीं प्रतियोगिता में प्रभावी प्रस्तुति देने वाले विद्यालय को युगांतर कला रत्न एवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
 


अन्य पोस्ट