राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। युगांतर कॅप फुटबाल टूर्नामेंट में लीग कम नाक आउट मुकाबले में युगांतर ए टीम ने वाइडनर मेमोरियल की टीम को 7-6 से हराकर युगांतर कॅप अपने नाम किया। यह मैच काफी रोमांचक रहा।
युगांतर की ओर से कृष्णा मेघानी ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते टीम की जीत की इबारत लिखी। उक्त विद्यार्थी को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। इसी तरह टूर्नामेंट के बेस्ट गोल कीपर का खिताब वंश पांडे को मिला। इस मैच के निर्णायक अखिलेश मिश्रा और करण अरोरा रहे।
मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय के वाइस चेयरमैन अखराज कोटडिय़ा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, प्राचार्य मधुसूदन नायर, पीआरओ स्पोट्र्स आफिसर दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर सुशील कोठारी ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन नियमित समय-समय पर होते रहने चाहिए। ये विद्यार्थी को खिलाड़ी भावना के साथ अनुशासित जीवन का पाठ सिखलाते हैं। समारोह में टूर्नामेंट के बेस्ट डिफेंस ए बेस्ट मिड फिल्डर ए बेस्ट स्ट्राइकर को भी पुरस्कृत किया गया। जैसे ही युगांतर कॅप युगांतर ए टीम को प्रदान किया गया। वैसे टीम के सारे सदस्य उमंग तथा उल्लास से भर गए।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर, वरिष्ठ खेल शिक्षक राजेन्द्र तिवारी ने भी टीम को बधाई दी।


