राजनांदगांव

शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार
17-Oct-2025 5:35 PM
शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर।
मोटर साइकिल में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी, अंग्रेजी और परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया।
पुलिस के अनुसार15 अक्टूबर को एक मोटर साइकिल में दो व्यक्ति मेढ़ा की तरफ से तेज गति से डोंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे, जो अपनी बीच में कुछ सामान रख हुआ है, अत्याधिक तेज व पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी मोटर साइकिल की गति को और बढ़ाने लगे, जिस पर वाहन को रोकने सायरन देते रोकवाने की कोशिश किए। जिससे चालक और अपनी स्पीड बढ़ाने लगा और 01 किमी डोंगरगढ़ से पिपरिया तिराहा अंधेरे होने की वजह से वे दोनों व्यक्ति अपने मोटर साइकिल को न सम्हालते हुए गिर गए। जिससे मौके पर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम रंजन निषाद 25 साल निवासी ग्राम मेढ़ा डोंगरगढ़ और पप्पू निषाद 27 साल निवासी ग्राम मालडोंगरी छुरिया बताया। जिसके कब्जे से  अवैध रूप से  एक बड़ा थैला में 50 पौवा सवा शेरा देशी मदिरा कीमती 4500 रुपए एवं 7 नग बाम्बे गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 840 रुपए एवं मोटर साइकिल कीमती 30 हजार रुपए को जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट