राजनांदगांव

लखन सिंह राजपूत का निधन
17-Oct-2025 4:11 PM
लखन सिंह राजपूत का निधन

राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। डोंगरगांव सिनेमा लाइन निवासी लखन सिंह राजपूत (75 वर्ष) का शुक्रवार सुबह 10.30 बजे निधन हो गया। स्व. राजपूत अपने पीछे दो पुत्र पत्रकार संजय सिंह राजपूत और व्यवसायी जय राजपूत समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा डोंगरगांव स्थित निज निवास से दोपहर बाद निकाली जाएगी।

 


अन्य पोस्ट