राजनांदगांव

विस अध्यक्ष रमन को दी बधाई
16-Oct-2025 3:44 PM
विस अध्यक्ष रमन  को दी बधाई

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। शहर के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश नामदेव ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के 73वें जन्मदिवस पर बधाई दी। स्पीकर हाऊस पहुंचकर स्वलिखित अभिनंदन पत्र व गुलदस्ता भेंट कर दिनेश ने सम्मानित किया। जिसमें भेंट सम्मान पत्र में डॉ. रमन सिंह के पारिवारिक सदस्यों के नामों की श्रृंखला को क्रमबद्ध तरीके से प्रथमाक्षर से डॉ. सिंह को मुबारकबाद हो अभिनंदन पत्र सम्मानपूर्वक प्रदान किया।


अन्य पोस्ट