राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। राष्ट्रव्यापी सीपीआर जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में बुधवार को एक विशेष सीपीआर जागरूकता एवं जीवनशैली सुधार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य निर्मला उमरे, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रवि सिन्हा एवं सदस्य नमिताभ जैन, भागचंद गिडिया, राजेश यादव, आशीष सुरे, शिक्षकगण, स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागता की।
कार्यक्रम के दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल राजनांदगांव के विशेषज्ञ वक्ता डॉ. अतुल मनोहर देशकर एवं डॉ. प्रकाश खूंटे ने सीपीआर तकनीक की महत्ता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। तथा केवल-संपीडऩ सीपीआर का लाइव प्रदर्शन प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं को कार्डियक अरेस्ट की पहचान, त्वरित सहायता के सही कदम एवं प्राथमिक उपचार की मूल बातें व्यवहारिक रूप से सिखाई गईं। साथ ही नींद, आहार और योग के माध्यम से जीवनशैली में बदलाव, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर विषय पर जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किया गया।
प्राचार्य निर्मला उमरे ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से युवाओं में आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने की जागरूकता बढ़ेगी। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रवि सिन्हा ने कहा कि यह पहल स्वस्थ समाज की दिशा में महाविद्यालय का सराहनीय प्रयास है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी एसआर कन्नौज एवं आभार प्रदर्शन जनभागीदारी समिति के प्रभारी प्रोफेसर अनिल चंद्रवंशी द्वारा किया गया।


