राजनांदगांव
राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगांव द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार आम उपभोक्ताओं को जागरूकता शिविर एवं ई-हियरिंग की सुविधा के संबंध में शिक्षित करने ग्राम तुमड़ीबोड़ में उक्त शिविर 13 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
पंचायत सभागृह में लगभग 90 उपभोक्ताओं के समक्ष जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष प्रशांत कुंडू द्वारा उपभोक्ता के अधिकार व कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता कौन है व उपभोक्ता कहां पर व कैसे शिकायत कर सकता है। उपभोक्ताओं को समाधान की प्रक्रिया व फोन-पे से भुगतान करने की सलाह दी गई।
सरपंच भुनेश्वरी साहू द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग राजनांदगांव के अध्यक्ष व सदस्य का स्वागत किया। कार्यक्रम ग्राम में आयोजित करने साधुवाद प्रगट किया। कार्यक्रम की उपयोगिता के संबंध में डॉ. सुशन राज ने उपस्थित लोगों को बताया तथा उपभोग व उपभोक्ता के संबंध में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। ग्राम के बुजुर्ग डॉ. विध्या विलाश ने उपभोक्ता के निराकरण की प्रक्रिया वा उसके प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया। डॉ. गिरिश बख्शी द्वारा उपस्थित जनसमूह को उपभोक्ता से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने हेतु अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया।
उपभोक्ता आयोग के सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस द्वारा उपस्थितजनों व पत्रकारों को ई-जागृति पोर्टल में किस प्रकार से जानकारी देना है व ई-हियरिंग की सुविधा के संबंध में भी उपस्थित सचिव, सरपंचों व महिला समूह पत्रकार बंधु तथा उपस्थिति उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया एवं इसकी उपयोगिता के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन हमलेन्दु हाजरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंच जयराम साहू, दिलीप श्रीवास्तव, पिताम्बर साहू, धरम ठाकुर, मीना साहू, राजेश्वरी साहू, लता उईके, पुष्पा साहू, प्रीति साहू एवं उपभोक्ता आयोग के कर्मचारी रंजन कुमार टेंभरे, संतोष साहू, इश्वरीलाल बंजारे एवं हरप्रसाद यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव एवन साहू ने आभार व्यक्त किया।


