राजनांदगांव

सुरक्षा के लिए करें ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित
15-Oct-2025 9:30 PM
सुरक्षा के लिए करें ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित

राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने सडक़ दुर्घटना से सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां दुर्घटना हुई है तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन करते वहां सुधार एवं मरम्मत कार्य करना है। सडक़ दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी लाने विशेष तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नागरिकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने जागरूक करें। वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाने वाले नागरिकों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने शहर की सडक़ों से घुमंतु पशुओं को हटाने व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को मवेशियों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर ले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मवेशी मालिकों से जुर्माना वसूल  करें। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी आनंद शर्मा ने सडक़ सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर  सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, कार्यपालन अभियंता चौरसिया, टीआई ट्रैफिक नवरतन कश्यप, नेशनल हाईवे से मोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट