राजनांदगांव

विकास कार्यों के लिए लाखों की प्रशासकीय स्वीकृति
14-Oct-2025 8:30 PM
विकास कार्यों के लिए लाखों की प्रशासकीय स्वीकृति

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत विकास निधि अंतर्गत राजनांदगांव एवं डोंगरगांव विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 10 लाख 50 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम महरूमखुर्द में राशन दुकान (पीडीएस) भवन में टिन शेड निर्माण कार्य हेतु 80 हजार रुपए एवं घुनहिन मंच में टाईल्स व ग्रील निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 20 हजार रुपए तथा ग्राम गोपालपुर में पानी टेंकर के लिए 2 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम आसरा में तालाब के पास चबूतरा निर्माण का ग्रील कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम दर्राबांधा के साहू पारा सामुदायिक भवन में टाईल्स कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम दर्राबांधा में आदिवासी पारा सामुदायिक भवन में टाईल्स कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम आरगांव में स्कूल गेट से बैगा चौक तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम खपरीकला में आम्बेडकर चौक में शेड निर्माण कार्य हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम झिटिया में आम्बेडकर चबूतरा में छत निर्माण हेतु 50 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।


अन्य पोस्ट