राजनांदगांव

पटाखा दुकान का आबंटन 13 को
11-Oct-2025 7:20 PM
पटाखा दुकान का आबंटन 13 को

राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।  दीपावली में पटाखा दुकान लगाया जाना है। इस वर्ष की प्रक्रिया के तहत नगर निगम द्वारा पटाखा दुकान के लिए लाईसेंसी पटाखा व्यापारियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।  आवेदनों के परीक्षण उपरांत दुकानों का आबंटन लाटरी के माध्यम से 10 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे नगर निगम के सभागृह में किया जाना था। इस संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से 10 अक्टूबर का पटाखा दुकान हेतु भूखंड आबंटन की कार्रवाई स्थगित की गई थी।  उक्त आबंटन अब 13 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे पूर्व नियत स्थल नगर निगम सभागृह में किया जाएगा। पटाखा व्यवसायियों को पूर्व निर्धारित दर 4620 रुपए का रसीद लेकर लाटरी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।


अन्य पोस्ट