राजनांदगांव
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। साकेत साहित्य परिषद सुरगी के बैनर तले ग्राम विकास समिति ढोढिया के सहयोग से परिषद का 26वां वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम तीन सत्र में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र मर्ज होती शिक्षा व्यवस्था पर परिचर्चा, द्वितीय सत्र में साकेत सम्मान समारोह का आयोजन और तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र के आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर शर्मा व अध्यक्षता बद्रीप्रसाद पारकर ने की। विशिष्ट अतिथि सीताराम साहू, आत्माराम कोशा, हरभजन सिंह भाटिया, कुबेर सिंह साहू शामिल हुए। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार भी रखे। द्वितीय सत्र में साकेत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें साकेत सम्मान से सीताराम साहू, भूखन वर्मा, देव साहू का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कोमल सिंह राजपूत व अध्यक्षता दिल्लूराम साहू ने की। विशिष्ट अतिथि बिहारी पटेल, यादूराम निषाद शामिल हुए। तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पचास से अधिक कवियों ने विभिन्न रसों से ओतप्रोत कविता पाठ किया।


