राजनांदगांव
न सिर्फ दावेदारों, बल्कि तीनों जिलों के कांग्रेसी नेताओं की रिपोर्ट भी आलाकमान को देंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। कांग्रेस की सांगठनिक चुनावी प्रक्रिया के लिए राजनांदगांव समेत तीन जिलों की जमीनी स्थिति का आंकलन करने के बाद पर्यवेक्षक चरण सिंह सपरा शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सपरा पिछले सप्ताहभर से तीनों जिलों के लिए अध्यक्ष चुनने के लिए कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू हुए।
उन्होंने अपने दौरे में कांग्रेसी नेताओं के अलावा गैर राजनीतिक वर्ग के लोगों से भी प्रत्यक्ष मुलाकात कर नए अध्यक्ष को लेकर फीडबैक जाना। सपरा ने हर स्तर पर संगठन की कमान सम्हालने वाले दावेदारों की राजनीतिक सक्रियता और उनकी निष्ठा को लेकर गोपनीय जानकारी हासिल की। कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों ने कई स्तर पर किलेबंदी की थी। इससे परे चरण सिंह सपरा ने आम कार्यकर्ताओं का मन भी टटोला। वहीं उन्होंने पत्रकार, वकील और अन्य सामाजिक संस्थाओं के मुखियाओं से भी बातचीत की।
बताया जा रहा है कि दावेदारों के नब्ज टटोलने के बहाने सपरा ने जिलेभर के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं की मौजूदा बखत को लेकर भी जानकारी बटोरी है। वह केंद्रीय नेतृत्व को दावेदारों के अलावा तीनों जिलों के कांग्रेस की स्थिति से अवगत कराएंगे। सपरा के रिपोर्ट के आधार पर नए अध्यक्षों के नामों की घोषणा होगी। साथ ही अगले विधानसभा चुनाव के लिए काबिल उम्मीदवारों के संबंध में भी वह पार्टी आलाकमान को अवगत कराएंगे। यानी कांग्रेस ने तीन वर्ष बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सांगठनिक स्तर पर बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की संगठन सृजन कार्यक्रम के शत-प्रतिशत लागू होने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी। साथ ही युवा भी कांग्रेस के साथ जुडऩे में सहज महसूस करेंगे।
बताया जा रहा है कि सपरा के समक्ष युवाओं की संगठन में कमी एक समस्या के रूप में सामने आई है। उसके लिए वह पार्टी नेतृत्व के आवश्यक जानकारी देंगे। सपरा ने तीन दिनों तक ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय में ताबड़तोड़ बैठकें की। राजनांदगांव शहर और ग्रामीण अध्यक्ष बनने के लिए कई दावेदार सामने आए। उनकी काबिलियत को परखने के बाद सपरा ने एक रिपोर्ट तैयार की है। माना जा रहा है कि माहांत अथवा नवंबर के पहले सप्ताह तक तीनों जिलों के नए सांगठनिक मुखिया के नाम का ऐलान हो सकता है।
बिदाई देने पहुंचे कांग्रेसी नेता
केंद्रीय पर्यवेक्षक चरण सिंह सपरा को बिदाई देने के लिए कांग्रेस के नेताओं ने शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में उनसे आखिरी मुलाकात की। सपरा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्टी के हित में डटे रहने की सलाह दी। आपसी गुटबाजी भूलकर भाजपा को सत्ता से हटाने कमर कसने की भी बात कही। सर्किट हाउस में उन्होंने दौरे में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं से मिले सहयोग और उत्साह को लेकर आभार जताया। इस दौरान बधाई देने के लिए प्रमुख रूप से शाहिद भाई, जिलाध्यक्ष भागवत साहू, हफीज खान, जितेन्द्र मुदलियार, आफताब आलम, मेहुल मारू, रूपेश दुबे, अशोक फडऩवीस, रूबी गरचा, अमित चंद्रवंशी, आसिफ अली व याहया खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


