राजनांदगांव

9 फरार गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार आबकारी और मारपीट का मामला था दर्ज
10-Oct-2025 7:18 PM
9 फरार गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार आबकारी और मारपीट का मामला था दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर।
आबकारी एक्ट एवं मारपीट के मामले में 9 फरार गिरफ्तारी वारंटी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाकर थाना कोतवाली द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर वारंटियों की पतासाजी की गई।  पुलिस टीमों ने सक्रियता दिखाते सभी वारंटियों को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। मारपीट के मामले में फरार गिरफ्तार वारंटी में प्रवीण बघेल उर्फ  कुडही 23 वर्ष निवासी प्रभात नगर, राजेश उर्फ गोलू साहू 40 वर्ष निवासी अटल आवास बैगापारा लखोली, जगेश्वर उर्फ  लाला साहू 27 वर्ष निवासी कन्हारपुरी, पीयूष रामटेके 19 वर्ष  निवासी बख्तावर चाल एवं शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली 25 वर्ष निवासी शंकरपुर शामिल है। इसी तरह आबकारी एक्ट के फरार गिरफ्तारी वारंटी में गौतम सिन्हा 22 वर्ष  निवासी सेठी नगर,  शिवा सिन्हा 23 वर्ष निवासी अटल आवास लखोली, तरूण तिवारी उर्फ  राजा 39 वर्ष निवासी वार्ड नं. 26 महामाईपारा, निरज सोनकर 20 वर्ष निवासी कन्हारपुरी को दबिश देकर  गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट