राजनांदगांव

मवेशियों को कत्लखाना ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
10-Oct-2025 6:53 PM
मवेशियों को कत्लखाना ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने 7 मवेशियों को किया जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। मवेशियों को मारते-पीटते हांकते हुए महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाते दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 नग भैंस व 3 नग पड़वा कीमती एक लाख रुपए को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार चिल्हाटी थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में 9 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी नामदेव जनबंधु 35 साल निवासी हालमकोडो मोहला-मानपुर व विनोद रंगारी 26 साल निवासी झिटिया मोहला-मानपुर को पूछताछ करने पर उक्त 7 नग मवेशियों को कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाना बताने एवं उक्त आरोपी द्वारा मवेशियों को जब्त किया गया।
प्रकरण के एक अन्य आरोपी नरेश जनबंधु 40 साल निवासी मक्के मोहला-मानपुर जो घटनास्थल से भाग गया। आरोपियों द्वारा उक्त 4 नग भैंस व 3 नग पड़वा कुल 7 नग मवेशियों को मारते-पीटते हांकते हुए बुचडख़ाना महाराष्ट्र ले जाते पाए जाने पर आरोपी नामदेव जनबंधु व विनोद रंगारी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तारी की आरोपीगण के परिजन को दिया जाकर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट