राजनांदगांव

अवैध शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार
09-Oct-2025 4:44 PM
अवैध शराब संग दो आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 9 अक्टूबर। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ डोंगरगांव पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों से पुलिस ने 180 पौवा देशी शराब और बिक्री रकम व दूसरे आरोपी से 16 पौवा देशी प्लेन शराब व बिक्री रकम जब्त कर गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार 7 अक्टूबर को डोंगरगांव थाना प्रभारी कृष्णा पाटले के नेतृत्व में अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई के लिए ग्राम घुघवा निवासी प्रीतम साहू नामक व्यक्ति घुघवाखार धान मंडी के पीछे मुक्तिधाम के पास प्रीतम साहू शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर  घटनास्थल के लिए रवाना होकर मौके पर रेड कार्रवाई किया गया। जिसके पास से  180 पौवा शोले देशी शराब कीमती 14400 रुपए एवं शराब बिक्री रकम 400 रुपए को बरामद कर जब्त किया गया ।
धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जो जेल दाखिल किया गया। एक अन्य अपराध में गजाधर सोनकर निवासी  बरसनटोला के पास से 16 नग देशी पाव शराब मिलने पर 34(1) की कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट