राजनांदगांव

विभाग निर्माण कार्यों में लाएं तेजी-कलेक्टर
08-Oct-2025 9:43 PM
विभाग निर्माण कार्यों में लाएं तेजी-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी  कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के वीसी कक्ष में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर  जीआर मरकाम, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारी संजय कुर्रे, शिक्षा विभाग के अधिकारी योगदास साहु सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर प्रजापति ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की समीक्षा के दौरान छात्रावास निर्माण कार्य, वन अधिकार पट्टा, भूमि आवंटन एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में छात्रावासों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते निर्माणाधीन, अप्रारंभ एवं पूर्ण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर प्रजापति ने टेंडर प्रक्रिया में विलंब को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने विभाग को अतिशीघ्र कार्य आदेश जारी करने के निर्देश। उन्होंने जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा करते सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के आयोजन के निर्देश दिए। वन अधिकार डिजिटाइजेशन कार्य की समीक्षा करते उन्होंने जियो-टैगिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रजापति ने पीएम श्री शालाओं, समग्र शिक्षा, अपार आईडी तथा जाति प्रमाण पत्र निर्माण कार्य में प्रगति लाने विशेष निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र एवं अपार आईडी अनिवार्य रूप से बनाए।

 उन्होंने जिले के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट