राजनांदगांव
कमरे में साथी आरक्षक ने मृत हालत में देखा, जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। कवर्धा जिले के चिल्फी थाना में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक की मंगलवार को अचानक मौत हो गई। एएसआई के सहयोगी आरक्षक ने उसे कमरे में मृत हालत में पाया।
वीआईपी ड्यूटी के लिए मृत एएसआई को लेने के लिए आरक्षक जब पहुंचा तब कमरे में वह बेसुध पड़ा मिला। इसके बाद उसे कवर्धा जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई राजनांदगांव पुलिस महकमे में काफी समय तक रहा। प्रमोशन के पश्चात उसे कवर्धा भेजा गया था। पुलिस एएसआई की मौत की घटना को लेकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के चिल्फी थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक शेषनाथ चौबे मंगलवार को अपने आवास में बेसुध स्थिति में मिले। विभागीय साथियों की मदद से उसे कवर्धा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि एएसआई की वीआईपी में ड्यूटी लगी थी। उसे लेने के लिए एक आरक्षक जब कमरे में पहुंचा तो एएसआई अचेत अवस्था में कमरे में मिला। शरीर में किसी भी प्रकार का हरकत नहीं होने पर सीधे अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
इस संबंध में कवर्धा एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि एएसआई की मौत की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि शेषनाथ चौबे राजनांदगांव पुलिस बल में बतौर आरक्षक शामिल हुए थे। लंबे समय तक वह राजनांदगांव जिले में ही पदस्थ रहे। उनके छोटे भ्राता जयहिन्द चौबे भी पुलिस विभाग में है। जयहिन्द भी कवर्धा जिले में पदस्थ हैं। एएसआई की असमय मृत्यु की खबर से परिवार एवं विभाग में शोक व्याप्त है।


