राजनांदगांव

मोहारा में साधक स्नेह सम्मेलन
07-Oct-2025 11:03 PM
मोहारा में साधक स्नेह सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के तत्वावधान में मोहारा स्थित संत आशारामजी बापू आश्रम में विशाल श्री योग वेदांत सेवा समिति साधक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने कहा कि सर्वप्रथम रायपुर आश्रम से आई अनिता बहन के साथ समिति के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन की शुरूआत की। अनिता ने सम्मेलन को संबोधित करते आश्रम द्वारा संचालित सेवाकार्य की जानकारी, महत्ता व जीवन में सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में राजनांदगांव जोन से संजय, बालोद जोन से पवन, कवर्धा जोन से कृष्णा, बेमेतरा जोन से अनूप तथा दुर्ग-भिलाई जोन से मोहन ने सम्मेलन में शामिल साधको को बाल संस्कार सेवा का महत्व, जप-ध्यान-साधना, सत्साहित्य का महत्व, युवाओं को ओजश्वी-तेजश्वी बनाने की कुंजी आदि के विषयों पर मार्गदर्शन किया।

राजनांदगांव जोन प्रमुख रोहित चंद्राकर व संजय साहू ने समितियों द्वारा किए जाने वाले सेवाकार्य के बारे में विस्तार से समझाया। तत्पश्चात सभी समिति प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे सेवाकार्य का विवरण दिया तथा आगामी सेवाकार्य को अच्छे तरह से अपने क्षेत्र में करने हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में नोहर जंघेल, जीवन साहू, दिलीप साहू,  नम्मू साहू, राजू भाई, घनाराम साहू, भगवती वर्मा, अश्वनी निषाद, दिनु राम, रामाधीन साहू, कोमल सिंह गुरु, कमलेश गिरी गोस्वामी, गोपाल यादव, सीमा साहू तथा अन्य लोगों का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट