राजनांदगांव

जीवनदीप के 8वें सदस्य के रूप में गौतम नामांकित
07-Oct-2025 7:54 PM
जीवनदीप के 8वें सदस्य के रूप में गौतम नामांकित

राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। जिला चिकित्सालय में नवगठित जीवनदीप समिति में 7 सदस्यों की नियुक्ति के बाद आठवें सदस्य का चयन प्रभारी मंत्री की अनुशंसा के बाद जिला कलेक्टर द्वारा पत्र जारी कर उन्हें साधारण सभा के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया। ज्ञात हो कि शहर के गौतम पारख लंबे समय से जिला चिकित्सालय में सेवा के रूप में अपना योगदान देते रहे हैं और एक लेखक के रूप में भी जाने जाते है। उनके जीव मात्र के दया से संबंधित ओत-प्रोत लेख और उनका प्रखर चिंतन कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित होता रहा है। देवानंद जैन स्कूल और समता मंच के माध्यम से समाज सेवा करने वाले गौतम पारख की इस मनोनयन से शहर के गणमान्य लोगों ने स्वागत किया है।


अन्य पोस्ट