राजनांदगांव

फर्जी बैंक खाता उपलब्ध कराने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, दो पकड़े जा चुके हैं
06-Oct-2025 9:46 PM
 फर्जी बैंक खाता उपलब्ध कराने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, दो पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। ऑनलाइन सट्टा में फर्जी बैंक खाता उपलब्ध कराने वाला करीब दो साल से फरार तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गठुला निवासी प्रार्थी देवलाल साहू ने 29 जनवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 27 जून 2023 को दोपहर करीब 12 बजे चिखली निवासी गणपति मेडिकल वाले का लडक़ा विनायक साहू द्वारा शासकीय योजनाओं के बारे में बताते बैंक में खाता खुलवा लो, आपके खाते में 1000 रुपए आएगा बोलकर इसका व इसकी पत्नी पूर्णिमा साहू को ममता नगर स्थित केनरा बैंक ले जाकर खाता खुलवाया एवं खाता खुलने के बाद दोनों खाता को विनायक साहू अपने पास रख लिया और बाद में एटीएम को भी रख लिया और 2000 रुपए दिया था। 

पासबुक एवं एटीएम को मांगने पर खाता को आटोमैटिक बंद हो जाएगा, बोलकर नहीं दिया, कुछ दिन बाद केनरा बैंक का मैनेजर और बैंगलोर का एक अधिकारी आया और इसे आपके बैंक खाता नंबर में करोड़ों रुपए का लेनदेन होना होना बताया।

रिपोर्ट पर अप.क्र. 60/2024 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना के दौरान प्रकरण में विनायक साहू 18 वर्ष 11 माह निवासी गणपति मेडिकल चिखली, शहबाज खान 26 वर्ष निवासी आरके नगर जीवन हाईट कॉलोनी को 29 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर  न्यायालय पेश चालान पेश किया जा चुका है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व मे टीम गठित कर फरार आरोपी गणेश उर्फ  शिव देवांगन का लगातार पतासाजी किया जा रहा था। मुखबिर सूचना पर आरोपी गणेश उर्फ  शिव देवांगन 25 वर्ष साकिन कलारपारा जयस्तंभ चौक राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर 4 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। आरोपी करीब 2 साल से फरार चल रहा था।


अन्य पोस्ट