राजनांदगांव
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। पॉलीहाउस के वेंटीलेशन फेन की चोरी करने वाले आरोपी को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की 2 नग वेंटीलेशन कीमती 6 हजार रुपए को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को प्रार्थी ने सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि देवादा स्थित पालीहाउस के अंदर स्टोर रूम के पास रखे वेंटीलेशन फेन में से 2 नग वेंटीलेशन फेन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। सोमनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर आरोपी का पतातलाश के दौरान संदेही संतोष रावटे को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पॉलीहाउस देवादा से 02 नग वेंटीलेशन फेन को चोरी करना स्वीकार किया, जिसे आरोपी संतोष रावटे 31 साल निवासी ग्राम छिनगांव बालोद हाल पता ग्राम पुलगांव थाना पुलगांव के कब्जे से जब्त कर आरोपी का कृत्य धारा 303(2) बीएनएस का घटित करना पाए जाने पर आरोपी संतोष रावटे को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


