राजनांदगांव

उपयंत्री वर्मा को स्थानांतरण पर दी बिदाई
06-Oct-2025 7:06 PM
उपयंत्री वर्मा को स्थानांतरण पर दी बिदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत के उपयंत्री हरीशंकर वर्मा का अं. चौकी से गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर नगरीय निकाय तबादला हो गया है। तीन वर्षों से नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में कार्यरत रहे उपयंत्री हरीशंकर वर्मा को स्थानांतरित होने पर नगर पंचायत परिवार ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी।

बिदाई समारोह नगर पंचायत के सभागृह में 3  अक्टूबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं सीएमओ विजय पांडे शामिल हुए। समारोह में निकाय में तीन वर्षों से पदस्थ रहे उपयंत्री हरीशंकर वर्मा के अच्छे कार्यों को याद किया गया।  नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने उपयंत्री श्री वर्मा के कार्यों को उल्लेखित करत उनकी स्वच्छ छवि तथा कार्यकुशलता तथा उनके अच्छे व्यवहार की सराहना करते नगर विकास में दिए गए योगदान के लिए आभार जताया। सीएमओ विजय पांडे ने भी उपयंत्री वर्मा को एक श्रेष्ठ लोकसेवक बताया। समारोह में उपयंत्री श्री वर्मा को शाल, श्रीफल एवं  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में निकाय के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।  


अन्य पोस्ट