राजनांदगांव

चेम्बर ऑफ कामर्स का चिल्हर वितरण शिविर
06-Oct-2025 7:03 PM
चेम्बर ऑफ कामर्स का चिल्हर वितरण शिविर

आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से हुआ आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। चेम्बर्स ऑफ कामर्स द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से व्यापारियों की सुविधाओं के लिए सिक्कों का विनिमय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 10 लाख रुपए के सिक्के लगभग 200 से अधिक व्यापारियों को दिए गए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा ने चेम्बर ऑफ कामर्स के इस अभियान की प्रशंसा करते कहा कि  दीपावली के समय में प्रत्येक व्यापारी को व्यापार की सरलता के लिए चिल्लर की आवश्यकता होती है। ऐसे समय में चेंबर ऑफ  कॉमर्स ने इस शिविर का आयोजन कर उन्हें उनकी समस्या में निदान का अवसर प्रदान किया।

शिविर में स्वागत प्रतिवेदन चेंबर के अध्यक्ष कमलेश बैद ने दिया। शिविर में बड़ी संख्या में शहर के व्यापारी उपस्थित थे, जिन्हें चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रत्येक व्यापारी को 5 हजार के सिक्कों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष विनोद डड्डा ने किया।

इस अवसर पर चेंबर के महामंत्री अरुण डुलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष भीमन धनवानी, आलोक बिंदल, ओमप्रकाश कांकरिया, अमर लालवानी, तरुण लहरवानी, जितेश पटेल, शिव अग्रवाल, राजेश मारवीजा, राजकुमार बाफना,  बलबीर बग्गा, नरेश बावरिया, ललित भंसाली, दीपक नौलखा, आशीष अग्रवाल, संजय चोपड़ा, उत्तम गीडिय़ा, नेमीचंद जैन, संयम जैन, राजीव जैन, सुखविंदर भाटिया, अजय कोटडिया, रानू जैन सहित बड़ी संख्या में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट