राजनांदगांव

ढाबा में शराब बिक्री, संचालक गिरफ्तार
06-Oct-2025 7:00 PM
ढाबा में शराब बिक्री, संचालक गिरफ्तार

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। ढाबा के अंदर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने ढाबा संचालक के कब्जे से देशी प्लेन और अंग्रेजी गोवा शराब कुल 242 पौवा तथा बिक्री रकम को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौड के नेतृत्व में अं. चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब कोचियों और अवैध शराब बिक्री करने वाले ढाबा संचालक पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 4 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि हिन्दुस्तान ढाबा कोटरा में ढ़ाबा संचालक द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है।

 सूचना पर हिन्दुस्तान ढाबा कोटरा में रेड कार्रवाई किया गया। आरोपी धनेश्वर भारती 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 भगत सिंह चौक अं. चौकी के कब्जे से 222 नग पौवा शोले देशी प्लेन मंदिरा एवं अंग्रेजी शराब गोवा स्पेशल विस्की 20 पौवा कुल 242 नग पौवा कीमती 20 हजार 160 रुपए एवं बिक्री रकम 23 हजार 30 रुपए जुमला कीमती 43 हजार 190 रुपए को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध क्र. 167/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जुर्म अजमानतीय होने से आरोपी को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट