राजनांदगांव

फार्म हाउस से मूर्ति चोरी, आरोपी गिरफ्तार
05-Oct-2025 8:21 PM
फार्म हाउस से मूर्ति चोरी,  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। प्रज्ञागिरी पास स्थित फार्म हाउस से मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी को पकढऩे में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली है।   9 अगस्त को प्रार्थी विजय अग्रवाल पिता स्व प्रहलाद अग्रवाल उम्र. 55 साल निवासी भगत सिंह चौक डोंगरगढ़ द्वारा थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि ग्राम कुरूभाट प्रज्ञागिरी के पास छोटे भाई तरूण क्रान्ती योग का फार्म हाउस है जिसमें बरामदा में रखे गणेश, लक्ष्मी माता, काली माता, बुद्ध, सरस्वती माता की मूर्ति तथा अन्य छोटी मूर्ति को रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 398.2025 धारा. 303.2द्ध बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्गए अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी  डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को अवगत कराकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल के पता तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने टीम के साथ अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका के पता तलाश में जुट गये।

पता तलाश दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य तकनिकी साक्ष्य की मदद से संदेही आरोपी सुमीत घरे पिता रमेश घरे उम्र. 28 साल निवासी भुरवाटोला डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी सुमीत घरे द्वारा चोरी करना स्वीकार किये एवं आरोपी से चोरी गये मूर्ति को बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध करना सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

आरोपी सुमीत घरे आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है जो हमेशा लूट, चोरी, आगजनी, अवैध शराब बिक्री जैसे कृत्य में शामिल रहते है। जिस कारण आरोपी को थाना डोंगरगढ़ के गुण्डा सूची में लाया गया है। आरोपी के विरूद्ध इसके पूर्व थाना डोंगरगढ़ में निम्न अपराध दर्ज होना पाया गया है।  साथ ही आरोपी सुमित घरे के विरूद्ध वर्ष 2018, 2019 2022, 2023, 2024 में धारा. 151, 107, 116.3द्ध जाफौ. एवं वर्ष. 2022 में धारा. 110 के प्रतिबंधात्मक कार्यवाही से प्रतिबंधित भी किया जा चुका है लेकिन सुमित  के अपराधिक गतिविधि में कोई सुधार नहीं कर रहा है।


अन्य पोस्ट