राजनांदगांव

माहुद मचान्दुर में ग्रामसभा
05-Oct-2025 6:49 PM
माहुद मचान्दुर में ग्रामसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत माहुद मचान्दुर में  ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच पद्माबाई नेताम ने की।

 ग्राम सभा में पंचायत सचिव द्वारा अभियान की रूपरेखा एवं उद्देश्यों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों से गांव के समग्र विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, सिंचाई, स्वच्छता, पोषण, सडक़, बिजली, पेयजल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर गांव की वर्तमान स्थिति, प्राथमिक समस्याओं एवं उनके समाधान हेतु सुझाव लिए गए। ग्रामीणों द्वारा रोजगार के अवसर बढ़ाने युवा-युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाने, महिलाओं के लिए आजीविका संबंधी योजनाओं का लाभ दिलाने और गांव में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने की मांग रखी गई। ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गांव के विजन प्लान 2030 हेतु प्राथमिकताएं तय की गई । बैठक में सरपंच पद्माबाई नेताम, उप सरपंच, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट