राजनांदगांव

शांतिभंग करने वाले 5 गिरफ्तार
05-Oct-2025 4:13 PM
शांतिभंग करने वाले 5 गिरफ्तार

राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। शांतिभंग करने वाले गुण्डा बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। क्षेत्र में कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध गांजा शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाश, और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही करते हुए चौकी चिखली द्वारा पेट्रोलिंग दौरान गौरीनगर एवं चिखली शराब भट्टी के पास उपद्रव करने वाले बदमाशों के विरूद्ध जानकारी मिलने पर 4 अक्टूबर को वाद विवाद कर झगड़ा कर शांति भंग करने संभावना पर बदमाश अमन सिंह पिता जान हेरलड सिंह उम्र 27 साल साकिन गौरीनगर आदर्श स्कूल के पास गौरीनगर, मुकेश शिन्दरामे पिता विश्वनाथ शिन्दरामे उम्र 30 साल साकिन कुसुमकसा बालोद, त्रिलोक नंदेश्वर पिता राम प्रसाद उम्र 25 साल साकिन चंदन नगर मोतीपुर ओपी चिखली, शहजाद खान पिता जफराल खान उम्र 25 साल साकिन शांतिनगर चिखली, तसलीम खान पिता नीसम खान उम्र 18 साल साकिन शांतिनगर  चिखली जिला राजनांदगांव  को गिरफ्तार कर धारा 170ए 126ए 135.3द्ध बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया ।


अन्य पोस्ट