राजनांदगांव

रास्ता रोककर गाली-गलौज, 4 आरोपी गिरफ्तार
05-Oct-2025 4:11 PM
रास्ता रोककर गाली-गलौज, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। रास्ता रोककर प्रार्थी को गाली गलौच करने पर थाना बसंतपुर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व तत्काल कार्यवाही करते हुए अनावेदक के विरूद्व धारा 170 भा.ना.सु.सं. के तहत् कार्यवाही करते हुए  आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

राजनांदगांव पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष अभियान के तहत  4 अक्टूबर को प्रार्थी द्वारा थाना हाजिर आकर बताया की बासपाई पारा में कुछ व्यक्ति आकर गाली गलौज कर रहे है जिस पर थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपीगण रवि खेमानी उर्फ रवि पडवा पिता तुलसी दास खेमानी उम्र 41 साल निवासी सिन्धी कालोनी लालबाग थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव, रोशन वाधवानी पिता स्व. चीमन दास वाधवानी उम्र 45 साल निवासी जीवन कॉलोनी थाना बसंतपूर जिला राजनांदगांव, शाहिल वादवानी पिता रोशन वादवानी उम्र 21 साल निवासी जीवन कालोनी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव, ऋ षभ यादव उर्फ  बबलु पिता ताराचन्द यादव उम्र 25 साल निवासी नंदई थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव इन सभी के विरूद्ध 170.126ए 135.2द्ध तहत न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट