राजनांदगांव

एआईसीसी के प्रोफार्मा में कांग्रेस छोडऩे की वजह से लेकर देनी होगी अध्यक्ष के दावेदारों को कई जानकारी
04-Oct-2025 4:15 PM
एआईसीसी के प्रोफार्मा में कांग्रेस छोडऩे की वजह से लेकर देनी होगी अध्यक्ष के दावेदारों को कई जानकारी

कांग्रेस में संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक सप्रा 6 से करेंगे तीन जिलों का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। कांग्रेस में संगठन चुनाव जोरों पर है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।

संगठन ने दावेदारों के लिए एक आवेदन पत्र भी पार्टी मुख्यालय से सभी जगहों पर भेजा है। पार्टी ने चुनाव के चलते कई अहम बदलाव किए हैं। पार्टी के प्रोफार्मा में आवेदकों से कई जानकारी का उल्लेख करना अनिवार्य किया है। जिसमें कांग्रेस में शामिल होने से लेकर पार्टी छोडऩे की वजह तथा किन-किन पदों पर कार्य करने का अनुभव व अन्य जानकारी शामिल है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ बदलाव के तहत दावेदारों से जानकारी मांगी है। कांग्रेस के भीतर अध्यक्ष बनने के लिए दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं। इधर एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक चरण सिंह सप्रा 6 से 9 अक्टूबर तक राजनांदगांव, खैरागढ़ एवं मोहला-मानपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रत्यक्ष रूप से मेल-मुलाकात कर अध्यक्ष के दावेदारों के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे। सप्रा के साथ पीसीसी के महामंत्री और अन्य एक पदाधिकारी भी साथ रहेंगे।

 

ऐसे में पार्टी की कमान सम्हालने की चाह रखने वाले दावेदारों के संबंध में अलग-अलग स्तर पर पर्यवेक्षक समेत तीनों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का टोह लेंगे। गौरतलब है कि पर्यवेक्षक को भी एआईसीसी ने आवश्यक हिदायत दी है। जिसमें किसी भी नेता के घर भोजन, ठहरने व अन्य तरह की आपसी बातचीत से दूर रहना शामिल है। कांग्रेस ने चुनाव में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से पर्यवेक्षकों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। 

इधर तीनों जिलों में सांगठनिक चुनाव के वजह से उठापटक का सिलसिला चल रहा है। कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्ष बनने के लिए दावेदार फील्डिंग कर रहे हैं। कुछ दावेदारों ने दिल्ली तक संपर्क साधा है। वहीं राजधानी रायपुर तक भी दावेदार आला नेताओं तक दौड़ लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नवंबर मध्य तक संगठन के नए अध्यक्षों के नामों की घोषणा हो सकती है।

ये हैं दावेदार

जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने कांग्रेस में दावेदारों की कमी नहीं है। सीनियर से लेकर जूनियर  कार्यकर्ता अध्यक्ष बनने के लिए मजबूती के साथ लॉबिंग कर रहे हैं। दावेदारें में प्रमुख रूप से कुछ पूर्व विधायक भी इच्छुक हैं। इधर मुख्य दावेदारों में पूर्व महापौर नरेश डाकलिया व सुदेश देशमुख, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव,  कांग्रेस नेता विरेन्द्र बोरकर, रूबी गरचा व मेहुल मारू व अन्य शामिल हैं। उपरोक्त कांग्रेस नेता जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदार के रूप में सामने आए हैं। कांग्रेस के पूर्व व मौजूदा विधायकों ने भी अपने-अपने समर्थकों को पद दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।


अन्य पोस्ट