राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के अं. चौकी ब्लॉक में एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गयाा।
ब्लॉक मुख्यालय के मंगल भवन में आयोजित इस विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर में ब्लाकभर से आए नि:शक्तजनों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से दिव्यांग कैलीपर्स का वितरण किया गया एवं शासन के माध्यम से नि:शक्तजनों को दी जाने वाली समस्त सुविधाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
गुरुवार को नगरीय निकाय के मंगल भवन में नवीन जिला के समाज कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक के दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय नि:शक्तजन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नि:शक्तजनों को उनकी जरूरतों के आधार एवं मेडिकल प्रमाण पत्र के अनुसार कैलीपर्स का वितरण किया गया। जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं जनपद अध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, मंडल महामंत्री विमल यादव, भाजपा नेता सैयद अजहरूद्यीन, पार्षद दिलीप कुंभकार उपस्थित थे। शिविर के प्रारंभ में उपसंचालक पंचायत श्री तिवारी ने दिव्यांगो के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते शासन की योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।
शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि शारीरिक कमजोरी से कोई अशक्त नहीं हो जाता है। यदि मन में दृढ शक्ति और कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति हो तो नि:शक्तजन भी हर वो काम कर सकता है, जो सामान्य तौर पर श्रीर से स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है। शिविर में 69 ग्राम पंचायत से आए नि:शक्तजनों को ट्रायसायकल, श्रवण यंत्र, बैशाखी एवं स्टीक का वितरण किया गया।
शिविर में उपसंचालक पंचायत एवं समाज सेवा, सीएमओ विजय पांडे, लखन नुरेशिया, बसंत कुमार, पन्ना कुंजाम सहित ब्लाक भर से आए नि:शक्तजन कार्यकर्ता एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।


