राजनांदगांव

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार
29-Sep-2025 9:07 PM
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 29 सितंबर। आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने वाले आरोपी को मोहला पुलिस ने गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला निवासी प्रार्थी अभिमन्यु कुमार ने 27 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अनावेदक  नरेन्द्र मंडावी  41 निवासी दोरबा खडग़ांव द्वारा व्हाट्सप ग्रुप मोहला-मानपुर-अं. चौकी में स्क्रीनशॉट देखा। जिसमें मां दुर्गा के बारे में अभद्र टिप्पणी कर व्हाटसअप में फैलाया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते तत्काल थाना स्तर पर गठित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा तत्काल अनावेदक नरेन्द्र मंडावी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो अपने मोबाईल फोन के माध्यम से धर्म हिंसा व्हाट्सप ग्रुप मोहला-मानपुर-अं. चौकी में मां दुर्गा माता के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करना स्वीकार करने पर आरोपी नरेन्द्र मंडावी  41 निवासी दोरबा खडग़ांव के विरूध्द अपराध क्रमांक 88/2025 धारा 298, 299, 353(1)(सी) बीएनएस पंजीबद्ध कर ज्युडिशियल रिमांड पर  न्यायालय पेश कर आरोपी को जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

 


अन्य पोस्ट