राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन सहायक मंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय विशेष रूप से उपस्थित थे।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश भाजपा के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान का अनुशरण करते मन की बात में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं से स्वदेशी अपनाने संकल्प पत्र भी भरवाया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि आज सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मोदी के संकल्प पत्र को भरकर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। राजपूत ने कहा कि इस समय देशभर में जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीएसटी दरों में हुई कटौती से लोगों को दैनिक जरूरतों की वस्तुओं से लेकर वाहनों, कृषि उपकरणों और मशीनों तक में बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत का आह्वान करते हैं और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ही इस दिशा में स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए संकल्प पत्र भी भरवा रहे हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन प्रभारी छत्तीसगढ़ अजय जामवाल , संगठन महामंत्री पवन साय , प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी भारती , जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, किरण वैष्णव, जिला महामंत्री सौरभ कोठारी, रविंद्र वैष्णव, राजेंद्र गोलछा, नीलू शर्मा, योगेश दत्त मिश्रा, सचिन बघेल, सुरेश एच लाल, प्रदीप गांधी, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, रवि सिन्हा, राधेश्याम गुप्ता, तरुण लहरवानी, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, रोहित चंद्राकर, अकरम कुरैशी, इरफान खान, शैंकी बग्गा, आकाश चोपड़ा, कचरू शर्मा, भरत वर्मा, मधु बैद, रूपचंद भीमनानी, राजा माखीजा, गिनी चावला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


