राजनांदगांव
टेडेसरा में दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, रायपुर के व्यक्ति की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। क्वांर नवरात्रि में सडक़ हादसों में किसी न किसी की जान जा रही है। इसी कड़ी में रविवार दोपहर को मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर डोंगरगढ़ से लौट रहे एक सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य सडक़ हादसे में नेशनल हाईवे में टेडेसरा के पास एक बाइक सवार को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी तरह शनिवार को भी टेडेसरा चौराहे में ही एक हादसे में 54 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर के बैजनाथ कालोनी के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक कार्तिक यादव अपने साथी महेश यादव के साथ रविवार को डोंगरगढ़ से देवी दर्शन कर लौट रहे थे। हल्दीटेका गांव के पास रिटायर्ड शिक्षक और सामने से आ रही एक बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें 62 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक कार्तिक यादव की मौत हो गई। हादसे में उनके साथी को चोट पहुंची।
इसी तरह रविवार को टेडेसरा चौक में एक ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी। इस घटना में रायपुर के मठपुरैना के रहने वाले 57 वर्षीय विजय यादव की जान चली गई। जबकि उनकी पत्नी उषा यादव को गंभीर चोट पहुंची। दंपत्ति रायपुर से देवी दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रहे थे।
उधर शनिवार को भी एक बाइक सवार की टेडेसरा के पास ही उस वक्त मौत हो गई, जब एक स्कार्पियो ने बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में टेडेसरा के रहने वाले 54 वर्षीय गोवर्धन सिन्हा की मौत हो गई। घायल हालत में उसे दुर्ग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। नवरात्र मेले में नेशनल हाईवे को वन-वे करने से भी यातायात का दबाव बढ़ा है। इन हादसों के लिए यातायात के बढ़ते दबाव को ही जिम्मेदार माना जा रहा है।


