राजनांदगांव
न्यूनतम मासिक पेंशन में वृद्धि के लिए तय की रणनीति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। ईपीएस-95 पेंशन में बढ़ोत्तरी के लिए संघर्षरत राष्ट्रीय संघर्ष समिति/ एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के आह्वान पर देशभर में न्यूनतम मासिक पेंशन 1000 से 7500 रुपए (सह महंगाई भत्ता) के लिए संगठित आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार पर दबाव बनाने रणनीति तय करने एवं धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन, रैली व जुलूस के आयोजन के परिप्रेक्ष्य में एक महत्वपूर्ण मीटिंग स्थानीय सामुदायिक भवन लेबर कॉलोनी तुलसीपुर आयोजित की गई। बैठक में सांसद संतोष पांडे शामिल हुए। इस दौरान महिला विंग की अध्यक्ष उर्मिला सिन्हा व सचिव जैनाबाई ने सांसद का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
इस अवसर पर सीके देशमुख, सूरजभान देवांगन, जेड रेहमान, जयनारायण सिंह, मोहम्मद यूसुफ, सुनील वाजपेई, आरके वर्मा, अजय शुक्ला, बीएम विश्वकर्मा, रियाज अहमद, पिल्लई, घनश्याम, निर्मल कुमार, वफीद खान, यासिनी आदि पेंशनर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के सचिव मोहम्मद फारुख ने ईपीएस-95 पेंशन पर विस्तार से तथ्यों के साथ अपने विचार व्यक्त किए। एजाजुर रहमान, संतोष पिल्लई, केन्द्रीय सहकारी बैंक के राजेश साहू, अध्यक्ष आरके वर्मा ने भी बारी-बारी से सभा को संबोधित किया।
सांसद पांडे ने अपनी भूमिका व विचारों से अवगत कराते पेंशनर्स को हरसंभव सहयोग एवं सहभागिता प्रदान करने प्रतिबद्धता प्रकट की। उपस्थितजनों द्वारा सांसद पांडे को प्रधानमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।
प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन व ईपीएफओ आयुक्त को ज्ञापन देने रायपुर जाने की रूपरेखा तय की गई। बस से रायपुर जाने के स्थान पर अपने-अपने साधनों से यात्रा करने या पेंशन कार्यालय रायपुर पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया।


