राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरी की गई मोटर साइकिल को पुलिस ने बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी 26 अगस्त को सुबह 9 बजे अपने मोटर साइकिल को कल्याणी स्पात कंपनी कोपेडी के मेन गेट के सामने खड़ी कर कंपनी के अंदर अपने काम में चला गया था। प्रार्थी काम कर रात्रि करीब 8 बजे कंपनी से बाहर आकर देखा तो मोटर साइकिल अपने स्थान पर नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
सोमनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर आरोपी पता तलाश दौरान मुखबिर एवं तकनीकी सहयोग से संदेही निलेश तिवारी उर्फ सुनील तिवारी 23 साल निवासी शंकरपुर वार्ड नं. 07 उडिय़ा मोहल्ला पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर मोटर साइकिल को 26 अगस्त को कल्याणी इस्पात कंपनी कोपेडीह से चोरी करना तथा चोरी की गई मोटर साइकिल को अपने पास रखना बताया, जिसे आरोपी के कब्जे से विधिवत जब्त किया। आरोपी निलेश तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।


