राजनांदगांव
राजनांदगांव, 28 सितंबर। युवक से लूट करने वाले आरोपियों को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से लूट के दो नग मोबाइल, चांदी के चैन, घटना में प्रयुक्त दो नग मोटर साइकिल, 2 नग धारदार चाकू को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी 14 सितंबर को अपने मोटर साइकिल से मनगट घूमने गया था। घूमकर वापस घर जा रहा था। करीब 1.30 बजे ग्राम झुराडबरी मरसपोटा धाम के पास 4 अज्ञात व्यक्ति आए और उनमें से दो लोग अपने पास रखे चाकू को प्रार्थी के गले में टिकाकर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के जेब से पर्स में से 1700 रुपए नगद, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, 2 नग मोबाइल, गले में पहने चांदी का चैन, हाथ में पहने घड़ी को लूटकर ले गए थे। सोमनी में धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
सोमनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतातलाश व विवेचना के दौरान संदेही मन्नु लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 14 सितंबर को अपने दोस्त रामचरण, मनीष यादव व निलेश तिवारी के साथ करीबन 1.30 बजे मरसपोटा धाम ग्राम झुराडबरी के पास एक मोटर साइकिल सवार को रोकना, निलेश तिवारी और मनीष यादव द्वारा अपने पास रखे चाकू निकालकर रोके हुए व्यक्ति को दिखाकर धमका कर उसके पास रखे पर्स, 02 मोबाईल, चांदी का चैन, घड़ी को छीनना बताया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर साइकिल, 02 नग धारदार चाकू तथा लूट की 02 नग मोबाइल फोन, 01 नग घडी को जब्त कर मन्नूलाल उर्फ मनीष मैथिल क्षत्रीय 22 साल निवासी कोपेडीह राजनांदगांव, निलेष तिवारी उर्फ राजू तिवारी 23 साल निवासी चिखली राजनांदगांव, मनीष यादव उर्फ टेटे 21 साल निवासी टेडेसरा राजनांदगांव एवं रामचरण साहू 24 साल निवासी कोपेडीह को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।


