राजनांदगांव

ज्वेलरी दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
28-Sep-2025 7:52 PM
ज्वेलरी दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

एक की तलाश, चोरी का सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 सितंबर। नकबजनी के एक आरोपी को पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई चांदी के विभिन्न जेवरात कीमती करीब 65 हजार रुपए को जब्त किया गया। एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को प्रार्थियां सपना गोलछा 53 वर्ष साकिन विनय फेम के बाजू तेलीपारा आजाद चौक राजनांदगांव की थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 सितंबर को 8 बजे से 26 सितंबर के 10.30 बजे के मध्य इसकी गुडाखू लाइन स्थित गोलछा वस्त्रालय एवं ज्वेलर्स दुकान राजनांदगांव में रखे चांदी के विभिन्न प्रकार के आभूषण कीमती एक लाख 50 हजार रुपए सहित नगदी रकम 15 हजार रुपए जुमला कीमती एक लाख 65 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बताई।

रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 573/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर मामले की गंभरता को देखते तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में तत्काल थाने से पुलिस स्टॉफ रवाना कर घटना स्थल एवं उसके आसपास में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को चेक कराया गया। फुटेज में मिले क्लु के आधार पर एक संदेही को मुखबिर के सूचना पर पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम व पता गणेश राजपूत 36 वर्ष साकिन कृष्णा टॉकिज के पास सिनेमा लाईन बताया।

पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने साथी राजेन्द्र राजपूत के साथ मिलकर चांदी के जेवरात व नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से चांदी के विभिन्न जेवरात कीमती करीब 65 हजार रुपए को जब्त किया गया। बाकी जेवरात व नगदी रकम को राजेन्द्र राजपूत के पास होना बताया। जिसका पतासाजी किया गया, जो नहीं मिला। आरोपी गणेश राजपूत के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से 27 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी की शीघ्र ही पता तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट