राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। रजत जयंती महोत्सव के तहत पी.एम. स्वनिधि योजना अंतर्गत अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को निजी व्यवसाय हेतु बैंकों के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण दिलाने गत दिवस नगर निगम टॉउन हाल में निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा तथा निगम पदाधिकारियो की उपस्थिति में लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया।
लोक कल्याण मेला में उपस्थित वेंडर्स को जिले के लीड बैंक मेनेजर मुनीस शर्मा द्वारा निजी व्यवसाय हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि अंतर्गत ऋण देने एवं उसके लाभ के संबंध में जानकारी दी गयी। उन्होंने बैंकों के स्वीकृत/वितरण हेतु लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण/निपटान कराने तथा उपस्थित स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा बताये गये समस्या का बैंको से त्वरित निराकरण कराने का आश्वासन दिया। लोक कल्याण मेला में लगभग 300 की तदात में उपस्थित वेडर्स को जानकारी के पश्चात च्वाईस सेन्टर के लोगों द्वारा उपस्थित वेडर्स में से लगभग 20-25 लोगों ने ऑनलाईन आवेदन किया व फोन पे-पेटीएम अंतर्गत यू.पी.आई. के माध्यम से डिजीटल भुगतान को बढावा देने प्रोत्साहित किया गया।
मेला में निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने वेडर्स को संबोधित करते हुए कहा कि लोक कल्याण मेला का उद्देश्य स्ट्रीट वेडर्स को बैंकों में स्वीकृत एवं लंबित प्रकरणों का ऋण वितरण कराना, बैंक द्वारा वापस किये गये ‘रिटर्न बाय बैक’ श्रेणी के त्वरित निराकरण/निपटान करना, स्ट्रीट वेंडर्स को दिए गये ऋण उपरांत प्रोफाईलिंग आदि कार्य कराना है। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के प्रावधानों के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को विभिन्न बैकों के माध्यम से तीन स्तर में प्रथम ऋण राशि 15 हजार रूपये, प्रथम ऋण अदायगी करने पर द्वितीय ऋण रूपये 25 हजार एवं द्वितीय ऋण अदायगी करने पर तृतीय ऋण राशि 50 हजार रूपये का ऋण निजी व्यवसाय के लिये दिया जायेगा, जिसका आप लोग अधिक से अधिक लाभ ले।
निगम अध्यक्ष श्री वर्मा एंव उपस्थित पार्षदों ने भी पी.एम. स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी देते हुए ऋण लेकर व्यवसाय करने अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। लोक कल्याण मेला में उपस्थित वेडर्स को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजनांतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से वेडर्स का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य केवरा विजय राय, पार्षद रवि सिन्हा, अमृता सिन्हा, प्रदोद झंडाडे, रीना सिन्हा, चंद्रकृत साहू, राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी, सिटी मिशनप प्रबंधक सुरी मोनिका वराडे सहित सामुदायिक संगठक एवं स्ट्रीट वेडर्स उपस्थित थे।


