राजनांदगांव
विखं स्तरीय पेंशन निराकरण शिविर
28-Sep-2025 7:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 28 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में जिले में रजत जयंती महोत्सव व सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय पेंशन निराकरण शिविर का आयोजन मानपुर व अंबागढ़ चौकी में किया गया।
इस अवसर पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के साथ ही शिविर के माध्यम से वरिष्ठजन व दिव्यांगजनों को विभागीय योजना अंतर्गत सहायक उपकरण से लाभांवित किया गया। वहीं सूदुर अंचल एवं शिविर में उपस्थित नहीं हो पाए उन वरिष्ठजन व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण घर जाकर प्रदान किया गया।
उक्त शिविरों में बड़ी संख्या में वृद्धजनों, दिव्यांगजनों व अन्य पात्र हितग्राहियों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया और पेंशन संबंधी लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


