राजनांदगांव
सेवा मैराथन दौड़ का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव, सेवा पखवाड़ा एवं नशामुक्त भारत अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा समता जन कल्याण समिति के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में सेवा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
महापौर मधुसूदन यादव द्वारा सेवा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। सेवा मैराथन अंतर्राष्ट्रीय एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम से प्रारंभ होकर कमला कॉलेज रोड - महाराणा प्रताप चौक - दीपिका विद्या मंदिर आरके नगर चौक से वापस अंतर्राष्ट्रीय एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम में समाप्त हुई।
महापौर ने कहा कि समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़़ रही है और परिवार के टूटने में नशा एक प्रमुख कारण है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य निर्माण में ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा समता जनकल्याण समिति के सहयोग से आयोजित सेवा मैराथन का कार्यक्रम सराहनीय पहल है।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि सेवा मैराथन का मुख्य उद्देश्य समाज को नशामुक्ति के संदेश से जोडऩा, नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देना तथा समाज को नशे से दूर रहने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। साथ ही सेवा मैराथन के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नशा छोडऩे एवं समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने प्रेरित करना है।
उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। प्रतिभागियों के लिए प्रमाणपत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण वैशाली मरड़वार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, समता जन कल्याण समिति के सदस्य, विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, वरिष्ठजन, व्यवसायी, दिव्यांगजन, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।


