राजनांदगांव

शिविर में सफाई मित्र और स्वच्छता दीदीयों का परीक्षण
23-Sep-2025 4:22 PM
शिविर में सफाई मित्र और स्वच्छता दीदीयों का परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 नगर निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
अभियन के तहत 22 से 24 सितम्बर तक आयोजित सफाई मित्रों का हैल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने पंजीयन शिविर में सोमवार को नगर निगम सभागृह में सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा शासन की योजना का लाभ देने पंजीयन भी किया गया।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि शासन निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वच्छोत्सव-स्वच्छ एवं हरित उत्सव अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक कराया जाना है। निर्देश के क्रियान्वयन के तहत स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें नागरिकों, वार्डवासियों, सामाजिक संस्थाओं के साथ सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई, विद्यार्थियों के लिए स्वच्छता संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महापौर मधुसूदन यादव द्वारा स्वच्छता अभियान में स्वच्छता ही सेवा पर स्वच्छता अपनाने शपथ दिलाई गई  तथा लोगों से स्वच्छता अपनाने, साफ -सफाई से जुडऩे  अपील की गई। उक्त शिविर का आयोजन 24 सितम्बर तक किया जाएगा।


अन्य पोस्ट