राजनांदगांव

नहर-नाली में लगे मोटर पंप की चोरी, आरोपी गिरफ्तार
22-Sep-2025 4:20 PM
नहर-नाली में लगे मोटर पंप की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

पहले दिन बनाई योजना, दूसरे दिन उड़ाया पंप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 सितंबर।
नहर-नाली में लगे विद्युत मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपी को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की विद्युत मोटर पंप को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत करते बताया कि 12 सितंबर को अपने निजी कृषि भूमि में सिंचाई कार्य के लिए 2 एचपी विद्युत मोटश्र पंप कीमती करीब 10 हजार रुपए ठाकुरटोला नहर-नाली में लगाया था, जिसे 17 सितंबर को सुबह करीब 7 बजे खेत देखने गया तो मोटर पंप नहीं था। आसपास खोजबीन किए, परन्तु नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर मोटर पंप कीमती 10 हजार रुपए को चोरी कर ले गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। सोमनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश दौरान मुखबिर एवं तकनीकी सहयोग से संदेही विक्की साहू निवासी ग्राम सुंदरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। संदेही ने बताया कि 16 सितंबर को अपने निजी काम कर सोमनी से बस से आते समय ग्राम मनकी अशोक लिलैंड शो-रूम के पास नहर-नाली में लगे विद्युत मोटर पंप को देखा था, जिसे चोरी करने की योजना बनाया और 17 सितंबर को सुबह करीब 5 बजे अपने घर से पैदल ग्राम मनकी  शो-रूम के पास जाकर नहर-नाली में लगे विद्युत मोटर पंप को चोरी किया। आरोपी विक्की साहू 25 साल निवासी ग्राम सुंदरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट