राजनांदगांव

सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालों पर कार्रवाई
19-Sep-2025 5:12 PM
सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालों पर कार्रवाई

अशांति फैलाने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों और अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को रात्रि में चौकी चिखली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्रवाई किया गया। जिसमें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले तीन आरोपी तिलई वेयर हााउस के सामने आरोपी रोशन साहू 28 साल निवासी तिलई, एबीस वेयर हाउस के पास तिलई में आरोपी रितेश सिन्हा 28 साल निवासी बावली चौक तिलई एवं गठुला बरगाही नाला के पास आरोपी अविनाश मेश्राम 30 साल निवासी शिवनगर चिखली के विरूद्ध पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत कार्रवाई किया गया।

इसी तरह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे सतत अभियान के तारतम्य में चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं वाद-विवाद की सूचना पर 17 सितंबर को आमजन एवं गवाहों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना पर बदमाश विजय साहू 38 साल निवासी मोतीपुर रेल्वे फाटक के पास व सैय्यद अकिब अली 27 साल निवासी गौरीनगर एवं डोमन लाल यादव 27 साल निवासी चिखली को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट