राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छोत्सव-स्वच्छ एवं हरित उत्सव प्रसंग के लिए स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने सामाजिक संस्था बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे है, प्रतिदिन निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों में जन सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार को संत निरंकारी मण्डल के संयोजक रूपलाल राजवानी, सेवादल संचालक बलीराम साहू तथा सदस्यों ने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, कृषि उपज मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत समेत शैकी बग्गा, राजा माखीजा, शिव वर्मा, कमलेश बंधे, रवि सिन्हा, सतीश साहू, शरद सिन्हा,विजय राय, नादान सेन, संतोष निर्मलकर, ओमप्रकाश सिन्हा एवं निगम के स्वास्थ्य अमला के साथ श्रमदान कर त्रिवेंणी परिसर तथा झुलेलाल घाट के आसपास साफ -सफाई किया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत त्रिवेणी परिसर के पास वृक्षारोपण किया। स्वच्छता अभियान में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता दीपक खाण्डे, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा तथा संत निरांकारी मण्डल के सदस्यों सहित निगम का स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।


