राजनांदगांव

मेडिकल स्टोर्स में लाखों की सेंधमारी
19-Sep-2025 4:44 PM
मेडिकल स्टोर्स में लाखों की सेंधमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 सितंबर। शहर के व्यस्तम चौराहे माने जाने वाले मानव मंदिर चौक स्थित एक मेडिकल दुकान में चोरों ने बेहद चालाकी के साथ हाथ साफ करते 7 लाख रुपए उड़ा लिए। मानव मंदिर चौक को रातभर आवाजाही वाला चौराहा माना जाता है। यहां हलचल के चलते चोरी की संभावना नहीं रहती। इससे परे पेशेवर चोरों ने दवाई दुकान से लाखों रुपए उड़ा लिए।

 मिली जानकारी के मुताबिक मानव मंदिर चौक स्थित दवाई दुकान गणेश मेडिकल में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को चोरों ने दुकान में रखे 7 लाख रुपए को पार कर दिया। चोरों ने दुकान में दाखिल होने के लिए पीछे स्थित पीपल पेड़ की सहायता ली।  नीचे जाकर चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे रुपए उठा लिए और आसानी से फरार हो गए। गणेश मेडिकल स्टोर्स शहर के सबसे पुराने प्रतिष्ठित दवाई दुकानों में से एक है।

मानव मंदिर चौक में चोरी की घटना को हर कोई पचाने की स्थिति में नहीं है। इसके पीछे वजह यह है कि मानव मंदिर चौक 24 घंटे आवाजाही वाला चौराहा है। आधी रात तक लोगों का चौक में जमावड़ा रहता है। यानी चोरों ने रात करीब 2 से 4 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया है। तडक़े होते ही मानव मंदिर होटल में कामकाज शुरू हो जाता है। बताया जा रहा है कि पुलिस की पेट्रोलिंग भी इस इलाके में निरंतर होती है। ऐसे में चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया है।

इस बीच सीसीटीवी  फुटेज में चोरी की घटना कैद हुई है। दुकान के भीतर 4 लोगों को दाखिल होते कैमरे ने कैद किया है। इस बात की पूरी आशंका है कि दवाई दुकान में घटना को अंजाम देने से पहले बकायदा रेकी की गई है। पीपल पेड़ की मदद से दुकान के चौथे मंजिला में चोर दाखिल हुए और उसके बाद नीचे रखे गल्ले से रुपए निकालकर भाग खड़े हुए। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अब तक चोरों की पहचान नहीं की है। अलबत्ता सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर चोरों तक पहुंचने की कोशिश करने का दावा कर रही है।

डॉक्टर के घर

चोरों का धावा

बसंतपुर थाना क्षेत्र के रिहायशी ब्लू डायमंड कॉलोनी में भी चोरों ने एक चिकित्सक के मकान में घुसकर अपनी हाथ की सफाई दिखाई है। बताया जा रहा है कि कालोनी में  डॉ. प्रकाश भालेराव के सूने मकान में चोरों ने 3 लाख रुपए की नगदी रकम और सोने-चांदी के जेवर की चोरी की। वारदात के दौरान डॉक्टर का घर खाली था। चिकित्सक किसी निजी कार्य से बाहर थे। ऐसे में चोरों ने डॉ. भालेराव के मकान को निशाना बनाया। साथ ही चोरों ने इस कालोनी के दो-तीन मकानों में भी चोरी का असफल प्रयास किया। रिहायशी कालोनियों में बेधडक़ चोरी की वारदातें हो रही है। बसंतपुर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जोर आजमाइश कर रही है।


अन्य पोस्ट