राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर। सोमनी क्षेत्र के ठेला और ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में सोमनी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों से कुल 37 पौवा देशी शराब जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री करने वालों एवं होटल-ढाबा में शराब पीने पिलाने वालों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत सोमनी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगातार शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान 15 सितंबर को शराब बेचने की सूचना पर मुकेश यादव 33 वर्ष निवासी ककरेल को ठेला में शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के पास से 21 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1680 रुपए एवं नगदी रकम 150 रुपए जब्त किया गया।
इसी तरह 16 सितंबर को ग्राम ठेकवा में कुमारी ढाबा में शराब बेचने की सूचना पर आरोपी को ढाबा में शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 16 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1280 रुपए एवं नगदी 240 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सोमनी में पृथक से अपराध क्रमांक 212/2025 एवं 215/2025 की धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।


