राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 सितंबर। नगर निगम के सामने चिकन चिल्ली सेंटर में शराब पीने की सुविधा देने और स्कूल मैदान में शराब पीने वालों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों, अवैध गांजा, शराब, नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 16 सितंबर को मुखबीर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई कर घटना स्थल नगर निगम कार्यालय राजनांदगांव के सामने चिकन चिल्ली सेंटर में आरोपी अरविंद रगडे 34 साल निवासी सोलहखोली स्टेशनपारा लोगों को शराब पीने का सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा था एवं घटनास्थल स्टेट स्कूल मैदान राजनांदगांव में आरोपी संदीप सिंह 36 साल निवासी सोलह खोली स्टेशनपारा, दीपक भारती 24 साल निवासी नंदई चौक, शुभम यादव 25 साल निवासी बंगाली चाल बसंतपुर, जय कुमार 30 साल निवासी स्टेशनपारा द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पाए जाने पर पृथक-पृथक धारा 36(सी), 36(च) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।


