राजनांदगांव

लखोली में मना सेवा पखवाड़ा
17-Sep-2025 9:09 PM
लखोली में मना सेवा पखवाड़ा

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत  लखोली क्षेत्र में सफाई अभियान और वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

सेवा पखवाड़ा के पहले दिन जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख तथा दक्षिण मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित वार्ड पार्षदों ने आज सुबह लखोली बड़े तालाब की पचरी में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विविध आयोजन किया जा रहा है। लखोली में आयोजित सेवा पखवाड़ा के दौरान खूबचंद पारख, कोमल सिंह राजपूत, शेखर यादव, शिव वर्मा, राजा मखीजा, दामू भूतड़ा समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट