राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर जिले में कल 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। अभियान अंतर्गत प्रत्येक आयु वर्ग की महिलाओं का विशेष रूप से स्वास्थ्य जांच एवं इलाज के साथ शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कर परिवार एवं समाज में महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। अभियान के तहत गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाएगा। प्रभावित ढंग विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। इसके अंतर्गत महिलाओं में एनिमिया, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, सरवाईकल कैंसर, सिकल सेल जांच एवं परिवार नियोजन परामर्श तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप ताम्रकार एवं सभी खण्डचिकित्सा अधिकारी, बीईटीओ, सुपरवाइजर, मितानिन नोडल अधिकारी, ब्लॉक मितानिन समन्वयक एवं मितानिन उपस्थित थे। अभियान का स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेविका महिला समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम की सक्रिय महिला, शैक्षणिक संस्थाओं, मितानिन बहनों एवं किशोरी बलिकाओं के सहयोग से क्रियान्वयन किया जाएगा।


